मुख्यमंत्री द्वारा संभावित सोनभद्र के आगमन पर राख युक्त ईट फैक्टरी के उद्घाटन के मद्देनजर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

गुर्मा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)जिलाधिकारी अमित कुमार पटेल ने सोनभद्र के बिजली परियोजना से निकलने वाले राख को ईट बनाकर विकास को गति देने के लिए प्रोत्साहन करने का निर्णय लिया है इसी क्रम मे जिलाधिकारी सोनभद्र अमित कुमार सिंह ने मंगलवार की सायं सलखन स्थित एक निर्माणाधीन फैक्टरी का निरीक्षण किया।

image

मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर नव निर्माणाधीन राख युक्त ईट फैक्टरी का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निरिक्षण किया ।वहीं जिला प्रशासन का कहना है की  यदि मुख्यमंत्री सोनभद्र में हो रहे 1001 सामुहिक विवाह में आते है तो प्रयास है कि राख से बनने वाले ईट बनाने वाले फैक्टरी का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के हाथों हो जाय ।

image

जिससे इस ईट को विकास कार्यों में लगाया जाएगा और स्थानीय लोगों के मकान व विकास कार्यों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। बिजली परियोजना से निकलने वाले राख नदियों में जाकर सिल्ड के रूप में जमा हो कर नदियों का पानी प्रदूषित कर रहा है जो इस बेस्ट राख को ईट में प्रयोग करने से दोहरा फायदा मिलेगा यह फैक्ट्री जनपद वालों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सुनील सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी  आर के भारती, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)अजय सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी धनश्याम,  वकील अहमद, राजकुमार आदि मौजूद रहे।

Translate »