गुर्मा/सोनभद्र(मोहन गुप्ता)जिलाधिकारी अमित कुमार पटेल ने सोनभद्र के बिजली परियोजना से निकलने वाले राख को ईट बनाकर विकास को गति देने के लिए प्रोत्साहन करने का निर्णय लिया है इसी क्रम मे जिलाधिकारी सोनभद्र अमित कुमार सिंह ने मंगलवार की सायं सलखन स्थित एक निर्माणाधीन फैक्टरी का निरीक्षण किया।
मुख्यमंत्री के संभावित आगमन के मद्देनजर नव निर्माणाधीन राख युक्त ईट फैक्टरी का जायजा लेते हुए मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर उतरने के लिए हेलीपैड का निरिक्षण किया ।वहीं जिला प्रशासन का कहना है की यदि मुख्यमंत्री सोनभद्र में हो रहे 1001 सामुहिक विवाह में आते है तो प्रयास है कि राख से बनने वाले ईट बनाने वाले फैक्टरी का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री के हाथों हो जाय ।
जिससे इस ईट को विकास कार्यों में लगाया जाएगा और स्थानीय लोगों के मकान व विकास कार्यों को प्रोत्साहन भी मिलेगा। बिजली परियोजना से निकलने वाले राख नदियों में जाकर सिल्ड के रूप में जमा हो कर नदियों का पानी प्रदूषित कर रहा है जो इस बेस्ट राख को ईट में प्रयोग करने से दोहरा फायदा मिलेगा यह फैक्ट्री जनपद वालों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह के अलावा मुख्य विकास अधिकारी सोनभद्र सुनील सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी आर के भारती, सहायक विकास अधिकारी(पंचायत)अजय सिंह, ग्राम पंचायत अधिकारी धनश्याम, वकील अहमद, राजकुमार आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

