@भीम कुमार
दुद्धी।। ब्लाक क्षेत्र के धनौरा गांव में पंचायत भवन पर अजय जोशी उपसचिव ,सूचना एवं प्रसारण भारत सरकार ने ग्रामीणों के साथ बैठक किया जिसमें भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओ के बारे में जानकारियां लिया और ग्रामीणों से पूछा कि जिस योजना का लाभ नही मिला हो वह बताये जिसे तत्काल लोगो तक योजनायें पहुँचाया जाये। जिसमे ग्रामीणों ने अपनी अपनी समस्या बताई की गांव में राशन कार्ड नही होने से बहुत कार्यो में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जिसे सुनते ही उपसचिव ने सप्लाई कार्यालय को निर्देशित किया कि जल्द से जल्द कार्ड वितरण करे अन्यथा कार्यवाई किया जाएगा। बैठक के दौरान प्रधानप्रतिनिधि आशीष तिवारी विक्की, आलोक सिंह, अवधेश मिश्रा,माधुरी सिंह सहित विद्युत विभाग के अवर अभियंता अनुज कुमार,सचिन अग्रहरी,दिग्गज जौहरी सहित अन्य ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

