सोनभद्र(सीके मिश्रा)प्रदेश के महामहिम राज्यपाल रामनाईक जी सोनभद्र भ्रमण कार्यक्रम के तहत वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा समर्पण संस्थान के सेवाकुंज आश्रम कारीडाड़ चपकी में नव निर्मित शिव मंदिर जाकर दर्शन पूजन किया। उन्होंने नव निर्मित मंदिर के सुन्दरता को सहाराते हुए आश्रम के पदाधिकारियों की तारीफ की। इसके बाद महामहिम राज्यपाल ने मंदिर परिसर के निकट पंचवटी के पौध रोपित किये।
उन्होंने पौध रोपित करते हुए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही वृक्षों का धार्मिक महत्व पर बल देते हुए कहा कि अधिकाधिक पौध रोपित करते हुए पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के साथ ही पुनीत कार्य के पात्र बनें। उन्होंने कहाकि धार्मिक मतों के मुताबिक वृक्ष का महत्व बेटे से ज्यादा है। इसलिए परोपकार, संस्कार के साथ ही सुखमय जीवन के लिए अच्छे आक्सीजन के लिए पौध रोपित किया जाना परोपकारी कार्य है।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल राम नाईक के अलावा प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, प्रदेश की मा0 राज्य मंत्री, भूतत्व एवं खनिकर्म, आबकारी एवं मद्यनिषेध विभाग अर्चना पाण्डेय , सांसद छोटेलाल खरवार, अध्यक्ष जिला पंचायत अमरेश सिंह पटेल, विधायक सदर भूपेश चौबे, विधायक घोरावल डॉ0 अनिल कुमार मौर्या, विधायक दुद्धी हरीराम चेरो, विधायक ओबरा संजीव कुमार गौंड़, जिला अध्यक्ष भाजपा अशोक मिश्रा, पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा रमेश मिश्रा, जिलाध्यक्ष सेवा समर्पण संस्थान श्रीराम पाठक, क्षेत्रीय प्रचारक काशीप्रान्त अनिल जी, क्षेत्रीय संगठन मंत्री मनीराम पाल, प्रतिनिधि अशरफीलाल खरवार, प्रान्त प्रचारक रमेश जी, सेवा समर्पण संस्थान के श्रवण जी, कार्यक्रम प्रभारी/क्षेत्रीय संगठन मंत्री सेवाकुंज आनन्द जी, मनोज, प्रभात कुमार, सचिन गुप्ता, बिरेन्द्र जायसवाल, कृष्ण मुरारी गुप्ता, आलोक कुमार चतुर्वेदी के साथ ही भारी संख्या में संगठन से जुड़े पदाधिकारीगण समेत अन्य अधिकारीगण व कार्मिकगण मौजूद रहें।