निःशुल्क नेत्र शिविर का आयोजन

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। क्षेत्र के ग्राम सलैयाडीह पंचायत भवन में 5 जनवरी 2026 को सतगुरु नेत्र शिविर का सफल आयोजन किया गया। यह शिविर गायत्री परिवार विंढमगंज के नेतृत्व में प्रत्येक माह की 5 तारीख को आयोजित किया जाता है। इस माह शिविर में 250 लोगों का पंजीकरण हुआ। जांच के उपरांत 73 जरूरतमंदों

को निःशुल्क चश्मा वितरित किया गया तथा 38 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु चित्रकूट भेजा गया। शिविर में चिकित्सक हेमराज यादव, श्याम द्विवेदी, दयाराम सिंह, मनीष सिंह एवं राज यादव ने अपनी सेवाएं दीं। आयोजन को सफल बनाने में गायत्री परिवार के कार्यकर्ता रामदास कुशवाह, हुलास राम यादव, जितेंद्र कुमार शर्मा, लवकुश चंद्रावंशी, प्रेम कुशवाहा, सूरज शर्मा, जिधन एवं अन्य लोगों का विशेष सहयोग रहा। ग्रामीणों ने आयोजनकर्ताओं एवं चिकित्सकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Translate »