प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से किया संपर्क, चुनावी सरगर्मी हुई तेज
फोटो में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट।

सोनभद्र। बहु प्रतीक्षित सोनभद्र बार एसोसिएशन सोनभद्र के निर्वाचन सत्र 2026-27 के लिए हो रहे मतदान के लिए नामांकन पत्र वितरण के प्रथम दिन शनिवार को अध्यक्ष पद पर 4 प्रत्याशियों समेत कुल 12 लोगों ने भिन्न-भिन्न पदों के लिए पर्चा लिया। प्रत्याशियों ने समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क किया, जिससे चुनावी सरगर्मी तेज हो गई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सुरेश सिंह एडवोकेट ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिए 4 प्रत्याशियों जिनमें उमेश कुमार मिश्रा, हेमनाथ द्विवेदी, शेष नारायण दीक्षित व अशोक प्रसाद श्रीवास्तव ने पर्चा लिया है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो प्रत्याशी गोविंद प्रसाद मिश्र व अजय कुमार द्विवेदी, महामंत्री पद के लिए सिर्फ एक प्रत्याशी अरुण कुमार सिंघल, कोषाध्यक्ष पद पर सिर्फ एक प्रत्याशी सुधी नारायण देव पांडेय, संयुक्त मंत्री प्रशासन पद के लिए सिर्फ एक प्रत्याशी संतोष कुमार सिंह पटेल ने पर्चा लिया। वहीं सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से ऊपर के लिए एक प्रत्याशी परवेज अख्तर खां एवं सदस्य कार्यकारिणी 15 वर्ष से नीचे के लिए दो प्रत्याशी दिनेश धर दुबे व आशुतोष पाठक ने पर्चा लिया है। उन्होंने यह भी बताया कि 5 जनवरी को नामांकन पत्र के विक्रय की आखिरी तिथि नियत है। 5 एवं 6 जनवरी को प्रत्याशी अपना पर्चा दाखिल करेंगे। उधर अध्यक्ष, महामंत्री, वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कोषाध्यक्ष पद के प्रत्याशियों द्वारा समर्थकों के साथ वकील मतदाताओं से संपर्क किया गया। जिसकी वजह से चुनावी सरगर्मी तेज हो गई।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal