श्री एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल में ‘प्रस्फुटन’ का सांस्कृतिक उल्लास

सोनभद्र। श्री एकेडमी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, पसही कला, सोनभद्र के प्रांगण में आयोजित वार्षिकोत्सव ‘प्रस्फुटन’ संस्कृति, संस्कार और सृजनात्मक चेतना का जीवंत उत्सव बनकर उभरा। विद्यार्थियों की मनोहारी प्रस्तुतियों से समूचा परिसर उल्लास, अनुशासन और

सौंदर्यबोध से सराबोर हो उठा। मुख्य अतिथि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो. गिरीश चंद्र त्रिपाठी रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रो. सीमा मिश्रा (एजुकेशन ऑफिसर, सीबीएसई) तथा राधेश्याम पाण्डेय की गरिमामयी उपस्थिति ने आयोजन की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएचयू के पूर्व वित्त अधिकारी डॉ. एम. आर. पाठक ने की। विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. अनिल कुमार पाण्डेय, मैनेजर अजय कुमार पाण्डेय, प्रिंसिपल राहुल ओझा एवं जी. एन. गोस्वामी ने अतिथियों का पारंपरिक सारस्वत सम्मान कर भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का सुंदर परिचय दिया।

इस अवसर पर ईश्वर प्रसाद पी.जी. कॉलेज के डॉ. विमलेश कुमार त्रिपाठी, सेवानिवृत्त राष्ट्रपति पुरस्कार सम्मानित शिक्षक ओमप्रकाश त्रिपाठी पत्रकार विजय शंकर चतुर्वेदी, पत्रकार एवं प्राध्यापक भोलानाथ मिश्र, मृत्युंजय नारायण तथा बृजेश सिंह पटेल, भाजपा नेता कृष्ण मुरारी गुप्ता सहित अन्य विशिष्ट जनों का बैज अलंकरण एवं माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने यह प्रमाणित किया कि शिक्षा केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं, बल्कि संस्कार, संवेदना और सृजनशीलता का संगम है। ‘प्रस्फुटन’ वास्तव में प्रतिभाओं के अंकुरण और व्यक्तित्व निर्माण का उत्सव बनकर स्मृतियों में अंकित हो गया।

Translate »