विंढमगंज (सोनभद्र)। ओमप्रकाश रावत। विंढमगंज थाना क्षेत्र के डुमरा पंचायत में जय श्री फाउंडेशन के सौजन्य से गरीब एवं असहाय लोगों के बीच 250 कंबलों का वितरण किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ सर्वप्रथम स्वर्गीय जय श्रीप्रसाद गुप्ता के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर किया गया। कंबल वितरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विंढमगंज थाना

अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह रहे, जिनके द्वारा जरूरतमंदों को कंबल वितरित किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने फाउंडेशन की सामाजिक पहल की सराहना की। जय श्री फाउंडेशन के अध्यक्ष संतोष कुमार गुप्ता ने अपने संबोधन में बताया कि यह संस्था उनके पिता एवं

प्रेरणा स्रोत स्व. जय श्री प्रसाद गुप्ता (जयश्री गुरुजी) के आदर्शों और सपनों पर आधारित है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, सेवा और संस्कार को जीवन का मूल आधार बनाकर ही एक सशक्त समाज का निर्माण किया जा सकता है। फाउंडेशन शिक्षा के प्रसार के साथ-साथ महिला सशक्तिकरण, सामाजिक एकता और पर्यावरण संरक्षण के क्षेत्र में भी निरंतर कार्य करेगा। उन्होंने आगे कहा कि संस्था का उद्देश्य है कि कोई बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे, कोई परिवार ठंड से न कांपे और समाज का कोई भी वर्ग अवसर व सम्मान से वंचित न हो। शिक्षा, सेवा और संस्कार ही संस्था की सबसे बड़ी पूंजी हैं और यही भविष्य की मजबूत नींव बनेंगे। कार्यक्रम में फाउंडेशन के पदाधिकारी एवं सदस्यगण उपस्थित रहे, जिनमें अध्यक्ष संतोष गुप्ता, सचिव राकेश कुमार गुप्ता (एडवोकेट), कोषाध्यक्ष आकांक्षा प्रिया, उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, सहायक सचिव प्रेमचंद गुप्ता (एडवोकेट), उप कोषाध्यक्ष प्रतीक कुमार, संगठन मंत्री विवेक तिवारी तथा फाइनेंस ऑडिटर सहलाकर सुनील कुमार गुप्ता (सीए), विधिक सहलाकर देवेश मोहन शामिल रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal