पुरुषोत्तम की घातक गेंदबाजी, हृदय प्रकाश एकादश अगले चक्र में

पुरुषोत्तम का पंजा, हृदय प्रकाश का परफेक्ट टेन
38वीं कनिष्कदेव गोरावाला स्मृति मीडिया क्रिकेट प्रतियोगिता


वाराणसी, 25 दिसम्बर। मैन आफ द मैच पुरुषोत्तम चतुर्वेदी (5-9) की घातक गेंदबाजी के दम पर हृदय प्रकाश एकादश ने यहां डॉक्टर सम्पूर्णानन्द स्पोर्ट्स काम्पलेक्स में गुरूवार को लालजी एकादश को दस विकेट से पराजित कर बड़ी जीत हासिल की। काशी पत्रकार संघ से संचालित वाराणसी प्रेस क्लब के तत्वावधान में आनन्द चंदोला खेल महोत्सव के तहत

प्रथम चरण में क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन लालजी एकादश ने टास हार कर पहले खेलते हुए बल्लेबाजों की विफलताओं के चलते 13.4 ओवर में केवल 44 रन पर सिमट गयी। अजीत सिंह (11) ही टीम की ओर से केवल दहाई का आंकड़ा पार कर सके। जवाब में खेलने उतरी हृदय प्रकाश एकादश ने अमित मिश्र प्रथम के अजेय 27 और अमित मिश्र द्वितीय अजेय 10 रन के सहारे 3.4 ओवर में ही बिना विकेट खोए 47 रन बना लिए। मैच में अम्पायरिंग आरपी गुप्ता और हेमंत ने तथा स्कोरिंग नन्द किशोर यादव ने की। इससे पहले नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल और हिन्दुस्तान दैनिक के स्थानीय सम्पादक रजनीश त्रिपाठी ने दोनों टीमों से परिचय प्राप्त किया। आज का मैच लालजी एकादश बनाम गर्दे एकादश पूर्वाह्न 10ः30 बजे से।

Translate »