श्री रासलीला का मंचन का 29 दिसंबर से

रवि कुमार सिंह


दुद्धी-सोनभद्र। श्री रासलीला मंचन का आयोजन मां भारती जन सेवा ट्रस्ट के तत्वाधान में आगामी 29 दिसंबर से 8 जनवरी तक होना सुनिश्चित हुआ है। उक्त

जानकारी देते हुए आयोजक समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार हलवाई ने बताया कि दाऊ दयाल उपाध्याय वृन्दावन के सानिध्य में लीला का मंचन होगा। कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक श्री श्री 1008 रामानुजाचार्य वैष्णव मणि स्वामी नारायणाचार्य है।

Translate »