पानी के अभाव में गेहूं की फसल हो रही प्रभावित, सोनपम्प नहर चलाने की मांग

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। सदर विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत सलखन न्याय पंचायत में पानी के अभाव में गेहूं की फसल अत्यधिक प्रभावित हो रही है, जिससे किसानों ने सिचाई विभाग ओबरा बांध प्रखंड ओबरा के सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों से अविलंब मुख्य सोनपम्प नहर चालु कराने की मांग किया है। जबकि इस सम्बंध में मारकुंडी, केवटा, रजधन, पयीका, भभाईच, सलखन कुरुहुल इत्यादि ग्रामीण क्षेत्रों में निवास कर रहे

राजकुमार मिश्रा, राकेश पाण्डेय उर्फ बिंदु पाण्डेय, विनय मिश्रा, राघवेंद्र भारती, बल्लु यादव, शिवा यादव इत्यादि किसानों ने बताया कि महिनो से नहर मेन्टेनेंस को लेकर बंद हो जाने से माह दिसम्बर के भी तीन सप्ताह भी बीत गये लेकिन अभी डिमांड के अभाव में मुख्य सोनपम्प नहर बंद होने से पानी के अभाव में गेहूं की फसल भी प्रभावित हो रही है। दर्जनों बार सम्बंधित विभागीय अधिकारियों को अवगत कराने के पश्चात भी अभी तक नहर नहीं चालु किया गया है। जिससे किसानों में आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय प्रबुद्ध किसानों ने जिलाधिकारी से अविलंब मुख्य सोनपम्प नहर चालु कराने की मांग किया है। उक्त सम्बंध में सिचाई विभाग ओबरा बांध खण्ड ओबरा जेई विशाल शर्मा से जानकारी चाही तो उन्होंने ने बताया कि सोन पंप नहर का संचालन मिर्जापुर नहर प्रखंड एवं बंधी प्रखंड द्वितीय के डिमांड के अनुरूप संचालित होता है अभी तक कोई भी डिमांड प्राप्त नहीं है। किसानों के हितो को ध्यान रखते हुए 22 दिसम्बर तक मुख्य सोनपम्प नहर चालु करा दिया जायेगा जो किसानों के हित में होगा।

Translate »