तहसील प्रांगण में हिंदू सम्मेलन,एकता का लिया दृढ़ संकल्प

दुद्धी-सोनभद्र। शनिवार को स्थानीय तहसील प्रांगण में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के तत्वावधान में हिंदू सम्मेलन का भव्य आयोजन हुआ। बड़ी संख्या में हिंदू समाजजन शामिल हुए। वक्ताओं ने सनातन धर्म की एकता, संस्कृति और राष्ट्र निर्माण में हिंदू समाज की भूमिका पर विचार व्यक्त किए। सुबह 10 बजे नगर में बाइक प्रभात फेरी निकाली गई, जो नगर भ्रमण कर

सीधे विशाल सम्मेलन में तब्दील हो गई। सभा का शुभारम्भ मां भारती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात महावीर सरस्वती शिशु विद्या मंदिर और सरस्वती शिक्षा निकेतन की छात्राओं ने लव-कुश संवाद, वंदना गीत तथा धन्यवाद ज्ञापन की शानदार प्रस्तुतियां दीं। विश्व हिंदू परिषद (विहिप) के समरसता प्रमुख राजेश सिंह ने संबोधन में कहा कि 1984 में

विहिप ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर निर्माण का ऐतिहासिक आंदोलन शुरू किया। ‘जहां राम ने जन्म लिया, मंदिर वहीं बनाएंगे’ के संकल्प के साथ अयोध्या रैली निकाली गई। दिल्ली के रामलीला मैदान में अभूतपूर्व सभा हुई। हिंदू शक्ति जागृत हुई रामलला विराजमान हुए। हाल ही आरएसएस सरसंघचालक मोहन भागवत ने राम मंदिर के शिखर ध्वज का लोकार्पण किया। राजेश सिंह ने चेताया कि जब तक हिंदू एक न रहेंगे, देश का भला नहीं होगा। कई प्रांतों में हिंदू अल्पसंख्यक होते जा रहे हैं। हमारी जनसंख्या घट रही है, जबकि अन्य बढ़ रही। आने वाला समय चुनौतीपूर्ण होगा। उन्होंने संकल्प दिलाया ‘हम सब हिंदू एक हैं’। सभी धर्मों का आदर करेंगे, लेकिन भारत माता की धरती पर रहने वाले भारत को ही मातृ भूमि मानें। वंदे मातरम का अधिकार सबका है। परिवार संस्कार पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि आरएसएस और उसके विचार परिवार देश का नेतृत्व कर रहे हैं। माताएं-बहनें इच्छा करें तो परिवार संस्कारित हो सकता है। सप्ताह में एक दिन पूरे परिवार को स्नान कराकर मंदिर में सामूहिक आरती करें, एक साथ भोजन करें। इससे राष्ट्र परम वैभव की ओर अग्रसर होगा। बांग्लादेश में हिंदुओं की दयनीय स्थिति पर चिंता जताते हुए उनके अधिकारों व सुरक्षा के लिए एकजुट आवाज उठाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ईश्वर प्रसाद निराला ने की, जबकि संचालन अविनाश गुप्ता ने किया।
कार्यक्रम के अंत में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निरंजन जायसवाल सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद ज्ञापित किया । सभा में इस जिला प्रचारक योगेश कुमार, नगर प्रचारक वशिष्ठजी ,भाजपा नेता श्रवण गोड, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, रविंद्र जायसवाल ,योगेश कुमार ,वीर अभिमन्यु सिंह,नंदलाल अग्रहरि , अरुणोदय जौहरी, अमरनाथ जायसवाल, प्रेमचंद यादव कुलभूषण पांडे विष्णुकांत तिवारी ,डॉ विनय बालेश्वर चौरसिया,विश्वकर्मा सहित काफी संख्या में हिन्दू समाजजन उपस्थित रहे ।

Translate »