पुलिस मुठभेड़ में स्वर्णाभूषण लूट कांड का अभियुक्त घायल, गिरफ्तार

एसएचओ शक्तिनगर कमल नयन दुबे एवं उनकी टीम को बड़ी कामयाबी

भारी मात्रा में जेवरात एवं पिस्टल खोखा कारतूस बरामद

सोनभद्र। थाना शक्तिनगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। बस स्टैण्ड स्थित काली मन्दिर के पास हुई स्वर्णाभूषण व अन्य जेवरात की लूट की घटना में संलिप्त नफर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, चेकिंग,गश्त के दौरान संदिग्ध अभियुक्त द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग की गई, जिसके जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त घायल हो गया। तत्पश्चात उसे मौके से गिरफ्तार कर उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया।
बताते चले कि थाना शक्तिनगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, पुलिस मुठभेड़ में बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास से स्वर्णाभूषण व अन्य जेवरात की लूट की घटना में संलिप्त 1 अभियुक्त घायल, गिरफ्तार, कब्जे से 1 पिस्टल 32 बोर, 2 अदद खोखा कारतूस 32 बोर एवं भारी मात्रा कीमती जेवरात बरामद की गई।

लूट प्रकरण अनावरण

थाना शक्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत नकदी व जेवरात की लूट की घटना के सम्बन्ध में थाना शक्तिनगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 191/25 धारा 304 (1) बीएनएस का अभियोग पंजीकृत किया गया था। उक्त घटना के क्रम में संलिप्त अभियुक्तगण की गिरफ्तारी हेतु अभिषेक वर्मा, पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के विशेष निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार के पर्यवेक्षण में एवं क्षेत्राधिकारी पिपरी हर्ष पाण्डेय के नेतृत्व में थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे को जरिये मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि पूर्व में बस स्टैण्ड, काली मन्दिर के पास हुई लूट की घटना मे शामिल अभियुक्त हैलीपैड रोड पर झरना बस्ती के आगे मोड़ के पास मौजूद है, जो किसी का इंतजार कर रहा है, उसके पास अवैध असलहा और लूट की घटना मे लूटा गया सोने-चांदी के जेवरात भी है। उक्त सूचना पर तत्काल थाना शक्तिनगर पुलिस द्वारा तत्काल पुलिस टीम के साथ मौके पर आकर घेराबंदी की गई, जिसमें पुलिस टीम से घिरता देख अभियुक्त के द्वारा पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी गई। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ जवाबी कार्यवाही की गई, जिसमें अभियुक्त, बायें पैर में गोली लगने से घायल हो गया। अभियुक्त के पास घटनास्थल से 1 पिस्टल सहित लूटे गए भारी मात्रा में जेवरात बरामदगी की गई तथा पुलिस मुठभेड़ में घायल अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्त साजन पुत्र राजन निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष को ईलाज हेतु सीएचसी अनपरा भिजवाया गया है जहाँ वह ईलाजरत है। उक्त बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0-191/25 धारा 309(4), 317(2), 109 (1) बीएनएस व 3/25 आयुध अधिनियम में बढ़ोत्तरी करते हुए अग्रिम वैधानिक कार्रवाई प्रचलित है। मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

पूछताछ का विवरण- पूछताछ के दौरान अभियुक्त साजन द्वारा बताया गया कि इस लूट की योजना रोशन के घर पर बनाई गई थी, जहाँ वह, सोनू, रोशन व रोहित चारों उपस्थित थे। योजना के तहत रोहित का कार्य सोनार द्वारा दुकान बंद कर घर के लिए निकलते ही फोन के माध्यम से सूचना देना था। घटना वाले दिन सोनार के दुकान बंद कर घर की ओर जाते समय रास्ते में रोशन व सोनू ने मिलकर उसे असलहा सटाकर भयभीत किया तथा जेवरात से भरा बैग लूटकर मौके से फरार हो गए। लूट में प्राप्त हिस्से में से मुझे जो हिस्सा मिला था, वह यही है। अभियुक्त द्वारा यह भी बताया गया कि उक्त घटना के बाद रोशन व सोनू ने हम लोगों से कहा कि नगर उटारी, जिला गढ़वा (झारखण्ड) में भी इसी प्रकार की एक अन्य लूट की घटना कारित करनी है, किन्तु वह तथा रोहित उसमें नहीं गए। रोशन व सोनू ने अपने एक अन्य साथी के साथ मिलकर नगर उटारी, जिला गढ़वा में एक सोनार के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. जिसमें उनके द्वारा फारिंग की गई थी तथा सोनार को गोली भी लगी थी।

मुठभेड़ में घायल,गिरफ्तार अभियुक्तगण का विवरण

साजन पुत्र राजन निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र उम्र करीब 20 वर्ष

वांछित, फरार अभियुक्त का विवरण-

रोशन कुमार पुत्र विजय राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।
सोनू पुत्र सदन राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र। रोहित पुत्र राजेश राम निवासी बस स्टैण्ड काली मन्दिर के पास थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

बरामदगी का विवरण-

1 अदद पिस्टल 32 बोर, 2 अदद खोखा कारतूस 32 बोर एवं जेवरात 1 सफेद धातु की सिकड़ी, 8 जोड़ा पायल सफेद धातु, 1 पीस पायल सफेद धातु, 13 पीस तावीज सफेद धातु का चौड़ा डिजाइन 5 व गोलाकार 8, 1 अदद बच्चे का चुड़िला सफेद धातु, 9 अदद बिछिया सफेद धातु, 4 अदद लाकेट सफेद धातु का, 1 जोड़ा चार तल्ला झुमका पीली धातु की, 1 अदद लाकेट पीली धातु की, 6 अदद नाक की रिंग पीली धातु।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-

थानाध्यक्ष शक्तिनगर कमल नयन दूबे मय हमराहीयान जनपद सोनभद्र,चौकी प्रभारी बीना उप निरीक्षक जितेन्द्र सरोज मय हमराह थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र,उप निरीक्षक रंजीत कुमार थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र,हेड कास्टेबल दिनेश भारती थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र,कास्टेबल अमृत लाल एवं कांस्टेबल रामजी थाना शक्तिनगर जनपद सोनभद्र।

संजय द्विवेदी की खास रिपोर्ट

Translate »