डॉ. रामविलास दास वेदांती को दी श्रद्धांजलि

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज। थाना क्षेत्र के प्रसिद्ध राम जानकी एवं डिहवार बाबा मंदिर परिसर में दोपहर 12 बजे परम पूज्य डॉ. रामविलास दास वेदांती जी का श्रद्धांजलि कार्यक्रम श्रद्धा एवं शांति के वातावरण में संपन्न हुआ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से वेद मोहन दास ब्रह्मचारी बाबा, नंदलाल तिवारी, नंदकिशोर गुप्ता, ओम रावत, संजय, जितेंद्र गुप्ता ,जिद्दन लाल सहित अनेक गणमान्य एवं

श्रद्धालुजन उपस्थित रहे। सर्वप्रथम उपस्थित लोगों ने रामविलास महाराज के चित्र पर धूप– अगरबत्ती एवं पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति हेतु श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर वक्ताओं ने डॉ. रामविलास दास वेदांती जी के धार्मिक, सामाजिक एवं आध्यात्मिक योगदानों पर प्रकाश डालते हुए उन्हें एक सरल, त्यागी एवं समाजहितैषी संत बताया। कार्यक्रम के अंत में सभी ने उनकी स्मृतियों को नमन करते हुए उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया।

Translate »