घाटी उतरते समय लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मारकुंडी पुरानी घाटी मंगलवार दोपहर 12 बजे के लगभग परचून लोड ट्रक अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकराई। जिसमें चालक सुमित 38 वर्ष निवासी इटावा को हल्की चोटो के

साथ सुरक्षित बच गया। मिले जानकारी अनुसार ट्रक चालक परचून का समान ट्रक पर लोड कर लुधियाना से उड़ीसा जा रहा था। इसी दौरान मारकुंडी घाटी उतरते समय घाटी के तीसरे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पह़ाडी से जा टकराई जिसमें सवार चालक को पुलिस व्दारा सुरक्षित निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया गया।

Translate »