गोवा में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में प्रदान किया जाएगा यह सम्मान
प्रख्यात भाषाविद डॉ मूलशंकर शर्मा की स्मृति में प्रदान किया जाता है यह सम्मान
संजय द्विवेदी
सोनभद्र। देश का प्रतिष्ठित सम्मान विंध्य नेशनल अवॉर्ड 19 दिसंबर को गोवा में आयोजित राष्ट्रीय सेमिनार में सामाजिक संस्था पीसफुल सोसाइटी को दिया जाएगा जिसे इसके संस्थापक कुमार कलानंद मनि ग्रहण करेंगे।

प्रोफेसर डॉ मूलशंकर शर्मा
प्रख्यात भाषाविद और हिंदी संस्कृत के प्रकांड विद्वान सोनभद्र निवासी प्रोफेसर डॉ मूलशंकर शर्मा की स्मृति में घोषित यह सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले देश की कई विभूतियों को पूर्व में प्रदान किया जा चुका है, यह 18 वां सम्मान है। गोवा में 19- 20 दिसंबर को आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सेमिनार में विंध्य नेशनल अवॉर्ड समाजसेवा और पर्यावरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए संस्था पीसफुल सोसाइटी , गोवा को समाजसेवा और पर्यावरण के क्षेत्र

पीसफुल सोसायटी के संस्थापक कुमार कलानंद मनि
में उल्लेखनीय कार्यों के लिए प्रदान किया जाएगा संस्थागत सम्मान पहली बार दिया जा रहा है। पूर्व में यह सम्मान केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी द्वारा परमानंद पांडेय को, छत्तीसगढ़ के तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष द्वारा डॉ अनुराधा दुबे को, बाली (इंडोनेशिया) में नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक डॉ लालित्य ललित को दिया जा चुका है। सुप्रसिद्ध गीतकार संतोष आनंद , मुंबई की सुविख्यात लेखिका मधु कांकरिया , छत्तीसगढ़ राजभाषा आयोग के चेयरमैन डॉ विनय कुमार पाठक ,डिब्रूगढ़ विश्वविद्यालय के उप कुलपति प्रो सत्यमित्र दुबे, सुप्रसिद्ध लेखक डॉ अर्जुनदास केसरी, सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता व पर्यावरणविद अश्वनी दुबे, वरिष्ठ पत्रकार अम्बरीश कुमार, सत्यनारायण जालान सहित कुल 15 विभूतियों को इस सम्मान से विभूषित हो चुके हैं। सम्मान में नकद राशि, गोल्डन मोमेंटो व अंगवस्त्रम प्रदान किया जाता है। संस्था विंध्य न्यूज नेटवर्क द्वारा प्रदान किए जाने वाले इस सम्मान का चयन राष्ट्रीय स्तर का पैनल करता है।
उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भाषा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण शोध करने वाले प्रोफेसर डॉ मूलशंकर शर्मा को मरणोपरांत विंध्य गौरव सम्मान से विभूषित किया गया था, वे हिंदी संस्कृत के प्रकांड विद्वान तथा केबी स्नातकोत्तर महाविद्यालय, मिर्जापुर में हिंदी और पत्रकारिता विभाग के हेड होने के साथ वहां के प्राचार्य भी रहे, उनकी भाषा विज्ञान की पुस्तकें विभिन्न विश्वविद्यालयों में पढ़ाई जाती हैं। मड़ई, तियरा (सोनभद्र) निवासी प्रोफेसर डॉ मूलशंकर शर्मा के वर्ष 2008 में निधन के पश्चात उनके पुत्र विजय शंकर चतुर्वेदी ने उनकी स्मृति में विंध्य नेशनल अवॉर्ड की घोषणा की जिसे पब्लिकेशन ग्रुप विंध्य न्यूज नेटवर्क द्वारा प्रदान किया जाता है। गोवा में नेशनल सेमिनार का आयोजन विंध्य न्यूज नेटवर्क, जेपी फाउंडेशन और पीसफुल सोसायटी, गोवा द्वारा संयुक्त रूप से किया गया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal