वृद्ध का सोन पम्प नहर मे मिला शव, पुलिस जांच में जुटी

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के सलखन ग्राम पंचायत के बैरहवा टोले मे शनिवार की अलसुबह एक शव तैरता दिखाई देने से लोगो मे हडकंप मच गया और लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इसकी सूचना स्थानीय लोगो ने चोपन पुलिस को दी। सूचना पर प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह, एसआई अभयनाथ यादव फोर्स

के साथ मौके पर पहुंचे ग्रामीणो के सहयोग से सोन पम्प नहर से शव को बाहर निकलावाकर लोगो से शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान रामकुमार गोंड उर्फ गईता पुत्र इनरमन गोंड, उम्र लगभग 70 बर्ष निवासी बशहवा टोला, ग्राम पंचायत बेलच, थाना चोपन के रूप मे हुई। सूचना पर बेलछ प्रधान श्याम नरायन गोंड ने भी मौके पर पहुंच कर मृतक की शिनाख्त अपने ग्राम पंचायत के निवासी रामकुमार गोंड के रूप मे की और बताया की मृतक मानसिक रूप से अस्वस्थ थे वह वह एक दिन पुर्व घर से गुमशुदा थे परिजन उनको खोजबीन मे लगे रहे । स्थानीय लोगो ने सोन पम्प नहर पास करते समय पुलिया से अनयत्रित होकर गिर पड़ने से पानी मे डूबकर मौत हो जाने की आशंका व्यक्त की है। फिलहाल चोपन पुलिस ने शव को जांच पड़ताल के पश्चात पंचनामे की कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया ताकि मौत का असली कारण स्पष्ट हो सके।

Translate »