स्व. मुन्नी लाल गुप्ता की सेवा परंपरा को किया गया याद
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोपन स्व. मुन्नी लाल गुप्ता की पत्नी कमला देवी की पुण्य स्मृति में आयोजित श्रद्धांजलि सभा एवं ब्रह्म भोज कार्यक्रम में क्षेत्र भर से लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। विंढमगंज, दुद्धी, चोपन, रेनुकूट, बभनी के साथ-साथ कचनरवा, कोन और रामगढ़ सहित कई क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग पहुंचकर दिवंगत आत्मा के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

सुबह से ही लोगों का तांता लगा रहा और पूरा वातावरण भावुकता से भरा रहा। कार्यक्रम में परिवार की ओर से गरीब, असहाय एवं जरूरतमंद लोगों को लगभग 500 कंबल वितरित किए गए। ठंड के मौसम में कंबल पाकर लोगों ने राहत महसूस की और परिवार की इस सामाजिक सेवा भावना की सराहना की। श्रद्धांजलि सभा में वक्ताओं ने कमला देवी के सरल, मिलनसार एवं धार्मिक स्वभाव को याद किया। साथ ही स्व. मुन्नी लाल गुप्ता के सामाजिक कार्यों, जनहित के प्रयासों और समाज के प्रति समर्पण को भी भावपूर्ण ढंग से याद किया गया। इस दौरान राम सकल जायसवाल, पुर्व ब्लाक प्रमुख चोपन पुत्र स्व. मुन्नी लाल गुप्ता, ने भावुक होकर कहा—मेरे पिताजी सदैव दूसरों की सहायता करते थे और एक सच्चे समाजसेवी थे। माता जी का जीवन भी सेवा, विनम्रता और सरलता का प्रतीक था। हम उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए समाज हित के कार्य आगे भी करते रहेंगे। कार्यक्रम में कई जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, प्रधानगण, व्यापारी, शिक्षक व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि एवं ब्रह्म भोज कार्यक्रम शांतिपूर्ण और श्रद्धा के माहौल में सम्पन्न हुआ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal