बंधी में डूबे किशोर की तलाश जारी

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के केवाल गांव में रविवार शाम बंधी में डूबे 14 वर्षीय आशीष यादव पुत्र प्रेम चंद यादव की मंगलवार सुबह भी तलाश जारी रही। स्थानीय मछुआरों की मदद से लगातार खोजबीन की गई, लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है। घटना की जानकारी मिलने पर भाजपा दुद्धी के पूर्व विधायक प्रत्याशी भी

मौके पर पहुँचे और स्थिति का जायज़ा लिया। उन्होंने मौके से ही एडीशनल एसपी से मोबाइल पर बात कर एनडीआरएफ टीम बुलाने का आग्रह किया। पीड़ित परिवार से मिलकर उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिया और घटना को अत्यंत दुखद बताया। प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस टीम भी लगातार स्थल पर मौजूद रहकर रेस्क्यू की निगरानी कर रहे हैं।

Translate »