घनी आबादी के ऊपर से खींची जा रही 11 हज़ार वोल्ट की तार, ग्रामीणों ने जताया हादसे का खतरा
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। थाना क्षेत्र के सलैयाडीह गांव स्थित इंडियन बैंक रोड पर मंगलवार को ग्रामीणों ने बिजली विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि एयरटेल और जिओ के टावर के पास रेलवे लाइन किनारे से गुजरने वाली ग्यारह हज़ार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन को घनी आबादी के ऊपर से

गुज़ारा जा रहा है, जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। ग्रामीण नीरज कुमार ने बताया कि पहले से ही वहां एलटी लाइन लगी हुई है, उसके ठीक ऊपर से तीन फेज़ की नग्न (बिना कवर) तार डाली जा रही है, जो कई घरों की छतों को छूती हुई जा रही है। उन्होंने कहा कि यह कार्य बिजली विभाग की गंभीर लापरवाही को

दर्शाता है और लोगों की जान को खतरे में डाल रहा है।
ग्रामीणों ने इसको लेकर डायल 112 पुलिस को मौके पर बुलाया, जिसके बाद पुलिस ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और मौके पर लोगों को शांत कराया। ग्रामीणों ने बताया कि वे शीघ्र ही थाना प्रभारी विंढमगंज को लिखित आवेदन देकर इस समस्या का स्थायी समाधान कराने की मांग करेंगे। मौके पर लवकुश चंद्रवंशी, अजीत चंद्रवंशी, बोला राम, संतोष, विनय, रंजीत, लड्डू घुटन, राजकुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal