ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। विंढमगंज में देव दीपावली का पर्व बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। सतत वाहिनी नदी के छठ घाट और भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज के खेल मैदान को हजारों दीपों से सजाया गया,

जिससे पूरा क्षेत्र प्रकाशमय हो उठा। संध्या छह बजे से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में पंडित राजू रंजन तिवारी ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विधि-विधानपूर्वक पूजा-अर्चना कराई।
आयोजक अध्यक्ष अमित कुमार केसरी ने बताया कि यह पर्व स्थानीय लोगों के आर्थिक एवं शारीरिक सहयोग से

संभव हो पाया है। पूजा-अर्चना के उपरांत केशरी परिवार द्वारा भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों ने महाप्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम के अंत में सभी सहयोगियों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।इस मौके पर राकेश केसरी, टुनटुन केसरी, रघुवर केसरी, भास्कर, नंदलाल केसरी, रूपेश केसरी, अमित, बिट्टू, मुकेश केसरी सहित सैकड़ों श्रद्धालु उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal