ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। ग्राम पंचायत भवन सलैयाडीह में बुधवार को गायत्री प्रज्ञा मंडल विंढमगंज के तत्वावधान में सतगुरु नेत्र चिकित्सालय, चित्रकूट द्वारा एक विशाल निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर एवं नेत्र प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह शिविर हर माह की पांच

तारीख को नियमित रूप से लगाया जाता है, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों के नेत्र रोगियों की जांच, उपचार और मोतियाबिंद ऑपरेशन हेतु रेफर की व्यवस्था की जाती है। बुधवार को आयोजित शिविर में कुल 175 लोगों का पंजीकरण किया गया, जिनमें से 80 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चित्रकूट रेफर किया गया। शिविर में आए सभी मरीजों की आंखों की जांच विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने की। डॉक्टरों ने लोगों को आंखों की नियमित जांच, पौष्टिक भोजन लेने और नेत्र स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने की सलाह दी। शिविर का संचालन ग्राम प्रधान सीमा सिंह तथा प्रधान प्रतिनिधि अभिषेक प्रताप सिंह के संयोजन में किया गया। कार्यक्रम में हुलास राम यादव, रामदास कुशवाह (पत्रकार) समेत गायत्री परिवार विंढमगंज के सदस्यों की विशेष भूमिका रही। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस तरह के स्वास्थ्य शिविर ग्रामीण इलाकों में आंखों की देखभाल के प्रति जागरूकता बढ़ाने में अत्यंत सहायक साबित हो रहे हैं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal