ऑटो रिक्शा-मोटर साइकिल की टक्कर में तीन घायल

एंबुलेंस से भेजा गया घायलों को जिला चिकित्सालय

मोहन गुप्ता

गुरमा-सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के गुरमा चौकी अंतर्गत मारकुंडी ग्राम सभा के बहेराटोला के समीप मंगलवार की शाम मोटरसाइकिल से विद्यालय से घर जाते समय तथा विपरीत दिशा से आ रहे ऑटो रिक्शा से आमने-सामने टक्कर हो जाने से मोटर साइकिल सवार सहायक अध्यापिका समेत दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

जिन्हें ग्रामीणों की मदद से आनन -फानन में एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज भेजा गया है। वही टक्कर के पश्चात ऑटो रिक्शा पलट गया तथा ऑटो चालक ऑटो रिक्शा छोड़कर मौके से फरार हो गया है। संयोग अच्छा था कि ऑटो रिक्शा में सवार लोगों को चोटें नहीं आयी। वही मोटरसाइकिल चालक गिरजा शंकर गिरी पुत्र स्व.मनबोध गिरी 60 वर्ष निवासी ग्राम मारकुंडी मीनाबाजार तथा प्राइमरी पाठशाला कुसहिया में तैनात सहायक अध्यापिका श्वेता चतुर्वेदी 35 वर्ष नि. रावर्ट्सगंज को गंभीर चोटे आयी हैं। जिन्हें ग्रामीणों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेंस द्वारा इलाज हेतु जिला चिकित्सालय रावर्ट्सगंज भेजा गया है। प्रत्यक्ष दर्शन के मुताबिक सहायक अध्यापिका श्वेता चतुर्वेदी नित्य दिन की भांति मंगलवार को भी विद्यालय से छुट्टी हो जाने के पश्चात मोटरसाइकिल से वापस मारकुंडी गुर्मा मोड़ जा रही थी कि बीच रास्ते में ही दुर्घटना घटित हो गया।

Translate »