अधिवक्ताओं को आयुष्मान योजना का लाभ दिलवाना मेरी प्राथमिकता- राकेश शरण मिश्र

चंदौली और चकिया में अधिवक्ताओं से मिले राकेश शरण मिश्र

बार काउंसिल चुनाव हेतु अधिवक्ताओं से मांगा समर्थन

सोनभद्र। बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्य पद के प्रत्याशी वरिष्ठ अधिवक्ता एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने शनिवार को जनपद न्यायालय चंदौली एवं तहसील चकिया में अधिवक्ताओं से संपर्क किया। श्री मिश्र ने अधिवक्ताओं से उनके अधिकारों, सुविधाओं और

कल्याणकारी योजनाओं पर गंभीर चर्चा करते हुए अपने समर्थन में प्रथम वरीयता का मत देने की अपील की।
राकेश शरण मिश्र ने कहा कि यदि आप सभी का अधिवक्ता साथियों का समर्थन उन्हें प्राप्त होता है तो वे अधिवक्ताओं के हितों की रक्षा, कल्याण निधि में सुधार, और न्यायिक व्यवस्था में अधिवक्ताओं की भूमिका को मजबूत करने के लिए लगातार संघर्षरत रहेंगे। इस दौरान राकेश शरण मिश्र ने पूर्व एवं वर्तमान बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से भी भेंट की और उनसे अपने पक्ष में वोट करने की अपील की। अधिवक्ताओं ने कहा कि राकेश शरण मिश्र ने सदैव अधिवक्ता समाज के हितों की बात की है और पीड़ित अधिवक्ताओं की आवाज को बहुत ही मजबूती से उठाया है।

Translate »