पुनीत कार्य समाज में सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है-इंदु सिंह

लायन्स क्लब रेनुसागर द्वार एस.एस.पब्लिक स्कूल, डीबुलगंज अनपरा को वाटर कूलर भेंट

अनपरा सोनभद्र। लायन्स क्लब रेनुसागर के एम.जे.एफ. लायन ओ.पी. शर्मा ने अपनी धर्मपत्नी स्वर्गीय गायत्री शर्मा की पुण्यतिथि पर समाजहित में एक पुनीत कार्य किया। उन्होंने एस.एस. पब्लिक स्कूल,भगत सिंह कालोनी डीबुलगंज अनपरा नगर पंचायत सोनभद्र के बच्चों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने हेतु एक वाटर कूलर भेंट किया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या श्रीमती इंदु सिंह ने वाटर कूलर का फीता काटकर किया।उनके अलावा दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या विभा शैलेश सिंह, कविता श्रीमाली,विभा मनीष सिंह,सचिव तूलिका श्रीवास्तव ,सीमा श्रीवास्तव, सीमा वियाला,वंदना सिंह गायित्री मिश्रा मौजूद रही। इस अवसर पर मुख्य अतिथि दिशिता महिला मंडल रेनुसागर की वरिष्ठ सदस्या इंदु सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि “लायन्स क्लब रेनुसागर द्वारा किया गया पुनीत कार्य समाज में सेवा की सच्ची भावना को दर्शाता है। बच्चों को स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराना न केवल स्वास्थ्य की दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि यह आने वाली पीढ़ियों के प्रति हमारी जिम्मेदारी का प्रतीक भी है।उन्होंने कहा दिशिता महिला मंडल रेनुसागर समाज के उत्थान के सदैव तत्पर है। मुख्य अतिथि ने बच्चों की शानदार सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर 31 सौ रुपया एवं 51 किलो लड्डू उत्साह वर्धन के लिये दिया गया।इसके पूर्ब लायंस क्लब रेनुसागर के अध्यक्ष शशि चन्द्र यादव एवं एमजेएफ ओ पी शर्मा ने संयुक्त रूप से मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।तत्पश्चात लायंस क्लब रेनुसागर के अध्यक्ष शशि चन्द्र यादव ने आये हुये अतिथियों का स्वागत कर विद्यालय पर प्रकाश डाला।
एसएस पब्लिक स्कूल भगत सिंह कालोनी डीबुलगंज अनपरा सोनभद्र के प्रधानाचार्य आलम खान ने अपने संबोधन में कहा कि एमजेएफ ओ.पी. शर्मा की धर्मपत्नी सदैव समाजसेवा और शिक्षा के प्रति समर्पित रहीं, और यह प्रयास उनकी स्मृति को सच्ची श्रद्धांजलि है।कार्यक्रम का सफल संचालन सुनीता जौहरी ने किया।इस अवसर पर लायन्स क्लब रेनुसागर के सचिव अरुण सिंह सचिव संदीप यादव,मनोज यादव,विधान बोष,आशीष बर्मा,सुभाष सहित कार्यक्रम में लायन्स क्लब के पदाधिकारी, शिक्षकगण तथा विद्यार्थीगण उपस्थित रहे। सभी ने इस सामाजिक पहल की सराहना की।धन्यबाद ज्ञापित एमजेएफ ओ.पी. शर्मा ने की।कार्यक्रम के अंत मे मुख्य अतिथि द्वारा विद्यायालय के शिक्षक ,शिक्षिकाओं,कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य के लिये पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।

Translate »