लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन

थाना व चौकी पुलिस व महिला जवान भी रहें शामिल

शाहगंज-सोनभद्र। शासनादेश के निर्देश पर शुक्रवार की सुबह सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र मौर्य व चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव की अगुवाई में धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान

शाहगंज हनुमान मंदिर तिराहे पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा के सामने से रन फॉर यूनिटी का आयोजन पुलिसकर्मी व महिला जवान व स्थानीय भाजपा नेताओ द्वारा प्रतिभाग किया गया। हनुमान मंदिर तिराहे से शुरू हुई एकता दौड़ संगम नगर होते हुए उसरी पेट्रोल पंप तक निकाली गई। इस दौरान उपनिरीक्षक व दर्जनों महिला पुलिसकर्मी व पुरुष पुलिसकर्मी उत्साह

पूर्वक शामिल हुए और भारत माता की जय के नारे लगाते रहे। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्हें लौह पुरुष के नाम से जाना जाता है, उन्होंने ने देश की एकता और अखंडता को सशक्त नींव प्रदान की। उनके मार्गदर्शन में ही देश की प्रशासनिक व्यवस्था मजबूत और सुव्यवस्थित रूप से आगे बढ़ी।

Translate »