ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के मेदनीखाड़ पटेल नगर चौराहा स्थित रामलीला मंच प्रांगण में शुक्रवार को लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई।कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेंद्र पटेल ने की, जबकि संचालन पूर्व प्रधान मुन्ना लाल गौतम ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में राकेश केशरी उर्फ बुलू जी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का

शुभारंभ अतिथियों द्वारा पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया।इस अवसर पर मुन्ना लाल गौतम ने सरदार पटेल के जीवन, उनके संघर्षों और देश के एकीकरण में दिए गए अमूल्य योगदान पर विस्तृत जानकारी दी। वहीं राजेश रावत ने उनके जीवन से प्रेरणा लेते हुए कहा कि सरदार पटेल सच्चे राष्ट्रभक्त और एकता के प्रतीक थे, जिनका व्यक्तित्व आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है। मुख्य अतिथि राकेश केशरी ने अपने संबोधन में कहा कि लौह पुरुष पटेल ने जिस दृढ़ निश्चय और राष्ट्रप्रेम के साथ रियासतों को भारत में मिलाया, वह अद्वितीय उदाहरण है। उनका त्याग और समर्पण हमें सदा राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है। कार्यक्रम के अंत में राजेश रावत द्वारा एक आम का वृक्षारोपण भी किया गया। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेते हुए कहा कि एक वृक्ष, सौ पुत्र समान हर व्यक्ति को पौधारोपण कर प्रकृति की रक्षा करनी चाहिए।कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और सभी ने सरदार पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।इस अवसर पर अशोक पटेल, प्रदीप मंटू पटेल, रामवृक्ष गौतम, बसंतू पटेल, जवाहर लाल गौंड, आलोक पटेल, महेंद्र पटेल, सुनील भारती, कन्हैया पटेल, अमूल्य जैना सर, भूनी लाल यादव, डॉ. लखन पटेल, सुरेंद्र भारती, ओम प्रकाश पटेल सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal