रवि सिंह
दुद्धी-सोनभद्र। जनपद के दुद्धी वन विभाग में तैनात चौकीदार की सर्पदंश से मौत हो गई। वनकर्मी अपने ड्यूटी स्थल पर ही था जब अचानक एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। कुछ ही पलों में उसकी जिंदगी खत्म हो गई। दुद्धी वन क्षेत्र कार्यालय में गुरुवार की शाम उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब चौकीदार के पद पर तैनात वनकर्मी अशोक मौर्या अचानक ज़हरीले सांप का शिकार बन गए। बताया जा रहा है कि अशोक मौर्या, जो मूल रूप से ग्राम दुमहान के रहने वाले थे, ड्यूटी के दौरान कमरे से बाहर निकले ही थे कि ज़हरीले सांप ने पैर में दो बार काट लिया। सांप के डंसते ही वनकर्मी की जोरदार चीख सुनकर पास के कमरे में मौजूद वन दरोगा बाहर आए और तत्काल निजी वाहन से अशोक मौर्या को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दुद्धी लेकर पहुंचे लेकिन

तब तक बहुत देर हो चुकी थी ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक ने देखते ही वनकर्मी को मृत घोषित कर दिया अस्पताल पहुंचते ही सूचना पर वन विभाग के अधिकारी और कर्मचारी भी मौके पर पहुंचे। वहीं मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया
अस्पताल के बाहर परिजनों के रोने-बिलखने का मंजर हर किसी की आंखें नम कर गया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं वन विभाग ने अपने साथी कर्मी की असामयिक मौत पर गहरा दुख जताया है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal