उगते सूर्य को अर्घ्य देकर सम्पन्न हुआ छठ महापर्व

सतत् वाहिनी नदी तट व पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने मोहा श्रद्धालुओं का मन

विंढमगंज (सोनभद्र)। लोक आस्था के महापर्व छठ का समापन सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर श्रद्धा और भक्ति के वातावरण में सम्पन्न हुआ। विंढमगंज स्थित सतत् वाहिनी नदी तट पर हर वर्ष की

भांति इस वर्ष भी छठ पूजा धूमधाम से मनाई गई।
पूरे आयोजन की व्यवस्था सन क्लब सोसायटी द्वारा की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रामनरेश पासवान,

रामसकल जायसवाल (पूर्व ब्लॉक प्रमुख चोपन), इंडियन बैंक शाखा प्रबंधक, तथा प्रभु सिंह शामिल रहे। सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के दौरान विद्यालयों के बच्चों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन्होंने श्रद्धालुओं

का मन मोह लिया। बॉबी रावत की भरतनाट्यम प्रस्तुति विशेष आकर्षण का केंद्र रही। शाम के समय हल्की बारिश के कारण थोड़ी असुविधा अवश्य हुई, परंतु कुछ ही देर बाद स्थिति सामान्य हो गई। महाआरती का आयोजन वाराणसी से आए विद्वान पंडितों के निर्देशन में हुआ, जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरा परिसर ‘छठ मईया’ के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर लगभग 90 वर्षीय रूद्रा देवी ने व्रत रखकर आस्था का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। टैलेंट शो 2025 में
प्रथम स्थान – प्रतिभा कोचिंग सेंटर,द्वितीय स्थान – पांचाली रंग मंच,तृतीय स्थान – सीएससी विद्यालय ने प्राप्त किया। सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह (किंशु सिंह) ने बताया कि संस्था पिछले 29 वर्षों से सतत् वाहिनी तट पर छठ महापर्व का भव्य आयोजन करती आ रही है और यह परंपरा भविष्य में भी जारी रहेगी। पूरे कार्यक्रम के दौरान विंढमगंज थाना अध्यक्ष अपने दल-बल के साथ मुस्तैदी से मौजूद रहे, जिससे छठ महापर्व का समापन शांतिपूर्ण एवं श्रद्धामय वातावरण में सम्पन्न हुआ।

Translate »