छठ महापर्व का हुआ भव्य आगाज़

विंढमगंज-सोनभद्र: लोक आस्था के महापर्व छठ पूजा की शुरुआत आज हजारों व्रती माताओं और बहनों द्वारा डूबते सूर्य को अर्घ्य अर्पित कर हो गई। विंढमगंज के सूर्य मंदिर पर स्थानीय श्रद्धालुओं के साथ-साथ छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, झारखंड और बिहार के भी हजारों लोग

शामिल हुए।इस अवसर पर सन क्लब सोसायटी के अध्यक्ष अभिषेक प्रताप सिंह और किंशू सिंह ने बताया कि छठ घाट को दुल्हन की तरह सजाया गया है। इसमें वृत्तिक सुविधाओं के साथ-साथ खेल मैदान और सतत वाहिनी नदी पर विशेष व्यवस्था की गई है।साथ ही, क्षेत्रीय विद्यालय के छात्रों ने समाज में बढ़ रही बुराइयों को दूर करने के उद्देश्य से सांस्कृतिक कार्यक्रमों और कलाओं का शानदार प्रदर्शन किया।

Translate »