टायर फटने से धू-धूकर जल उठा हाइबा ट्रक

मचा हडकंप, फायर बिग्रेड की टीम ने पाया आग पर काबू।

मोहन गुप्ता

गुरमा,सोनभद्र। चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग सलखन मे रविवार की रात्री तकरीबन 8 बजे गिट्टी लादकर राबर्ट्सगंज तरफ जा रही हाइबा ट्रक मे टायर फटने के साथ आग लग गया देखते ही देखते धू-धू कर

जलने लगा। इस हादसे मे खलासी जख्मी हो। सूचना पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक चोपन कुमुद शेखर सिंह ने तत्काल फायर ब्रिगेड की वाहन मंगाकर आग पर काबू पाया जिससे घनी आबादी एंव मकान सटे होने से जान-माल की हानी होने से बच गयी। प्रभारी निरीक्षक एंव फायर बिग्रेड की तत्परता एंव सूझबूझ इस दौरान बडा हादसा टल गया।

Translate »