ज्वेलरी, इलेक्ट्रॉनिक व झाड़ू की हुई जमकर खरीदारी — देर रात तक गुलजार रहा बाजार
ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। धनतेरस पर्व पर विंढमगंज बाजार में दिनभर जबरदस्त रौनक देखने को मिली। सुबह से ही बाइक शोरूम, ज्वेलरी और इलेक्ट्रॉनिक दुकानों पर ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी। सन्नी इलेक्ट्रॉनिक के संचालक सुनील कुमार ने बताया कि इस वर्ष बिक्री

पिछले साल की तुलना में काफी बेहतर रही। उन्होंने कहा कि फ्रिज, एलसीडी, मिक्सी और गोदरेज ब्रांड के उत्पादों की जमकर बिक्री हुई। शाम ढलते ही बाजार में खरीदारी का उत्साह और बढ़ गया। लोग देर रात तक घरों से निकलकर खरीदारी करते नजर आए। परंपरा के अनुसार झाड़ू की भी जमकर बिक्री हुई। पूरा बाजार देर रात तक रौनक से भरा रहा। इस दौरान थाना प्रभारी चंद्रशेखर सिंह पुलिस बल के साथ बाजार का लगातार भ्रमण करते रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal