शाहगंज-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक व अपर पुलिस अधीक्षक (ऑपरेशन) एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल के कुशल निर्देशन एवं मार्गदर्शन में थाना शाहगंज द्वारा साइबर जागरूकता एवं महिला सुरक्षा अभियान के अंतर्गत 15 अक्टूबर को जंग बहादुर इंटर कॉलेज शाहगंज में छात्र-छात्राओं को साइबर अपराधों से बचाव

हेतु जागरूक किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित छात्र-छात्राओं को साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 एवं राष्ट्रीय साइबर क्राइम पोर्टल (www.cybercrime.gov.in) के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई।व साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड, फिशिंग,

सोशल मीडिया अपराधों से बचाव तथा महिला सुरक्षा संबंधी कानूनों की जानकारी प्रदान की गई। इस कार्यक्रम में थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज, हेड कांस्टेबल विनीत तिवारी, महिला कांस्टेबल पूजा गौतम एवं महिला कांस्टेबल फूलमती यादव की सक्रिय भूमिका रही। थाना शाहगंज पुलिस द्वारा ऐसे जागरूकता एवं जनहितकारी अभियान निरंतर जारी कर रहा है, जिससे आमजन में साइबर अपराधों के प्रति सजगता और सुरक्षा की भावना को और अधिक मजबूत बन सके।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal