दुद्धी-सोनभद्र। घटी जीएसटी, मिला उपहार, धन्यवाद मोदी सरकार का विधान सभा सम्मेलन बुधवार को ब्लाक सभागार में आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ एमएलसी श्याम नारायण सिंह उर्फ विनीत सिंह विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष एसटी/ एससी जीत सिंह खरवार जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस

दौरान निवर्तमान भाजपा प्रत्याशी श्रवण सिंह गौड सहित अन्य नेताओं ने अतिथियों का स्वागत किया।कार्यक्रम के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष नंदलाल गुप्ता ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा हर वर्ग की सुविधाओं को देखते हुए जीएसटी में कमी की गई है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आगामी शिक्षक/स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर ज्यादा से ज्यादा वोटर बनाने की अपील

की है। साथ ही उन्होंने स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने को सभी उपस्थित लोगों को संकल्प दिलाया। मुख्य अतिथि ने कहा नीति आयोग द्वारा पूर्व में बनाई गई नीति के आधार पर भाजपा सरकार ने जीएसटी की विभिन्न श्रेणियों को लागू किया था लेकिन वर्षों बाद लोगो की समस्याओं को देखते हुए जीएसटी में भारी कटौती की पूर्व में लग रहे जीएसटी के दर 5,12,18 और 28 प्रतिशत के दर को घटाकर अब सिर्फ 5 प्रतिशत और 18 प्रतिशत कर दिया जिसका सबसे अधिक लाभ मध्यम वर्गीय परिवार को होगा, साथ ही शोषित परिवार के लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा आज मातृभूमि पर ऊपजी प्रत्येक वस्तुओं की वैल्यू वैश्विक स्तर पर है। चाहे वो मोटे अनाज हो या फिर यहां साग या फिर जड़ी बूटी। हम सभी लोगों को देशी वस्तुओं को अपनाना होगा ताकि देश की आर्थिक स्थिति मजबूत रहे उन्होंने कहा जीएसटी नियमावली के तहत यदि कोई अधिक मूल्य लेता है तो उस पर बड़ी कार्यवाही होगी।कार्यक्रम का संचालन मनोज मिश्रा ने किया इस दौरान जिला उपाध्यक्ष अनिल गौतम, ब्लाक प्रमुख रंजना चौधरी, मान सिंह गौड, नगर पंचायत अध्यक्ष कमलेश मोहन, जिला पंचायत सदस्य सुषमा गौड़, बीडीओ राम विशाल चौरसिया, राजन चौधरी, मंडल अध्यक्ष दीपक शाह, अमरनाथ जायसवाल, स्नातक एमएलसी विधान सभा संयोजक मनोज सिंह सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता और व्यापारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal