बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव जनवरी 26 में होना तय–राकेश शरण मिश्र

राकेश शरण मिश्र

सोनभद्र। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के प्रत्याशी एवं संयुक्त अधिवक्ता महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष राकेश शरण मिश्र ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए यह बताया है कि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का चुनाव जनवरी26 में करा दिया जाएगा और चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन 10 नवंबर 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। श्री मिश्र ने बताया कि कल बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के सदस्यों की बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया है और इसकी जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश के अधिवक्ताओं को दी गई है। श्री मिश्र ने बताया कि बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए उच्च न्यायालय के दो अवकाश प्राप्त न्यायाधीशों को चुनाव अधिकारी नियुक्त करने पर सहमति बनी है और यह कदम निष्पक्ष और व्यवस्थित चुनाव संचालन के उद्देश्य से उठाया गया है। इसके साथ ही बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि AIBE-19 परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को सी ओ पी शीघ्र जारी किए जाएंगे। साथ ही जिन लोगों की सीओपी की वैधता वर्ष 2023, 2024, या 2025 में समाप्त हुई है या हो रही है वे सभी अधिवक्ता बार कौंसिल के चुनाव के वोटर लिस्ट में सम्मिलित रहेंगे उन्हें सीओपी रीन्यूअल फॉर्म नहीं भरना है। श्री मिश्र ने प्रदेश के अधिवक्ताओं से अपील किया है कि बार कौंसिल के चुनाव में सभी अधिवक्ता साथी अपना मतदान अवश्य करे।

Translate »