सोनभद्र। जनपद में अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के तत्वाधान में महासभा के संस्थापक अध्यक्ष और प्रधान संरक्षक एवं दर्जा प्राप्त पूर्व राज्य मंत्री स्वर्गीय विनोद बिहारी वर्मा के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिले के सभी पदाधिकारीयों द्वारा बाबूजी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए, उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें मुख्य रूप से

चित्रांश महासभा के राष्ट्रीय टीम से विशाल श्रीवास्तव उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता करते हुए अखिल भारतीय चित्रांश महासभा के जिला अध्यक्ष रतन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बाबूजी ने अपना संपूर्ण जीवन कायस्थ समाज के हित एवं समाज को एकजुट करने में उन्होंने संपूर्ण भारत में अपना योगदान दिया था। श्रद्धांजलि अर्पित करने वालों में प्रमुख रूप से जिला उपाध्यक्ष संजय श्रीवास्तव जिला महामंत्री अजय कुमार श्रीवास्तव, जिला सचिव गिरीश लहरी, युवा जिला अध्यक्ष बृजेश, जिला सचिव अभिषेक सिन्हा, विकास श्रीवास्तव, अरुण श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, एडवोकेट आनंद श्रीवास्तव, पुनीत श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव, श्रेष्ठ और यथार्थ सहित अन्य लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर दिवंगत आत्मा के शांति हेतु श्रद्धांजलि सभा आयोजित का आयोजन किया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal