दुर्गा पूजा की धूम, अष्टमी पर उमड़ा भक्तों का रेला

शाहगंज-सोनभद्र। थाना क्षेत्र के अंतर्गत मंदिर व दुर्गा पूजा पंडालों में इस वर्ष दुर्गा पूजा बड़े ही धूमधाम से मनाई जा रही है। अष्टमी के अवसर पर मंगलवार को पूजा पंडालों और मंदिरों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़

उमड़ पड़ी। सुबह से ही भक्त मां दुर्गा के दर्शन व पूजा-अर्चना के लिए पंडालों में पहुंचने लगे थे, जिससे पूरा क्षेत्र जय माता दी के नारे से भक्तिमय हो गया। पूजा पंडालों और मंदिरों में मंत्रोच्चार, श्लोकों और भक्ति गीतों की

गूंज माहौल को और भी दिव्य बना रही थी। मां दुर्गा की आराधना और प्रतिमाओं, मंडपों व पंडालों की भव्य सजावट चर्चा का केंद्र बनी रही। संध्या आरती में बाल

दुर्गा पूजा समिति, मां दुर्गा पूजा सेवा समिति, नव युवक दुर्गा पूजा समिति सहित संकट मोचन हनुमान मंदिर व राजपुर रोड पर प्राचीन हनुमान मंदिर तथा प्रत्येक पंडालों में समितियों के सदस्य शामिल हुए। इस वर्ष विभिन्न समितियों द्वारा दुर्गा पूजा के साथ रामलीला और

डांडिया-गरबा महोत्सव का आयोजन भी किया जा रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में विभिन्न समितियों के पदाधिकारी पूरा सहयोग कर रहे हैं। अष्टमी पर

हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने मां के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। राजपुर रोड पर दुर्गा पूजा पंडालों में डांडिया-गरबा मंच पर सैकड़ों युवतियों व महिलाओं ने नृत्य कर पूरे वातावरण को भक्तिमय बना दिया।

रामलीला समिति द्वारा चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव को माल्यार्पण व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। इस दौरान थानाध्यक्ष राजेश सरोज व चौकी प्रभारी अजय श्रीवास्तव प्रत्येक पंडालों में चक्रमण करते नजर आए।

Translate »