जिले के आला अधिकारियों ने किया जिला कारागार का त्रिमासिक निरीक्षण

गुरमा-सोनभद्र। जिला अधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के द्वारा जिला कारागार गुरमा का रूटीन के तहत निरीक्षण किया गया। प्राप्त समाचार अनुसार जिलाधिकारी बीएन सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिषेक

वर्मा, जिला जज राम सुलीन सिंह, सीजीएम आलोक यादव, सीएमओ अश्वनी कुमार के संयुक्त टीम द्वारा जिला कारागार का दोपहर के पश्चात से साय 5 बजे तक जिला कारागार का निरीक्षण के दौरान सर्व प्रथम महिला बैरिक में महिलाओं से जिला कारागार की ओर से मिल

रहे सुविधाओं के साथ अन्य जानकारी ली। इसके पश्चात पुरुष बंदी बैरिको की निरिक्षण करते हुए उनसे भी रुबरु होते हुए उनकी समस्याओं के बारे में भी जानकारी ली। इसी के साथ भोजनालय, चिकित्सालय सभी कार्यालयों का निरीक्षण करते हुए साफ-सफाई, बागवानी, फुलवारी साथ ही जेल परिसर में औषधीय गुणों वाले पेड़ पौधों का भी निरीक्षण किया। सघन जांच के पश्चात बैरक वापस लौट गये। इस दौरान पुलिस प्रसाशन अपने दलबल के साथ जेल अधीक्षक अरुण कुमार मिश्रा, जेलर अरविंद , डिप्टी जेलर शशांक पटेल, डिप्टी जेलर गौरव, डिप्टी जेलर गरिमा कुमारी, डिप्टी जेलर अखिलेश कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर गंगा प्रसाद यादव समेत जेल प्रशासन समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Translate »