शाहगंज-सोनभद्र। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा मिशन शक्ति फेस-5 के अंतर्गत चलाए जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को स्वतंत्रता सेनानी श्रीमती रामकली देवी इंटर कॉलेज अमउड शाहगंज की कक्षा-12 की

छात्रा आकांक्षा पटेल को एक दिन के लिए थाना प्रभारी शाहगंज बनाया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक शाहगंज राजेश सरोज, प्रभारी चौकी शाहगंज अजय कुमार श्रीवास्तव, उपनिरीक्षक तेज बहादुर राय

सहित समस्त पुलिस बल द्वारा स्वागत किया गया। कार्यक्रम के दौरान छात्रा थाना प्रभारी आकांक्षा पटेल द्वारा थाने का निरीक्षण किया गया एवं अभिलेखों के रख-रखाव की समीक्षा की गई। तथा थाना परिसर में उपस्थित जनता की समस्याओं को सुना गया तथा उनका निस्तारण किया गया। इस दौरान ग्राम छोटकापुर

में जन चौपाल कर ग्रामीणों से संवाद स्थापित किया गया। शाहगंज कस्बा हनुमान तिराहा पर वाहनों की सघन चेकिंग की गई। इस मौके पर प्रभारी चौकी कस्बा शाहगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया गया। कार्यक्रम में थाना शाहगंज क्षेत्र के तमाम संभ्रांत एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहें। इस सराहनीय पहल की स्थानीय जनता द्वारा भूरी-भूरी प्रशंसा की जा रही है।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal