ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज (सोनभद्र)। मिशन शक्ति अभियान के तहत सोमवार को भारतीय इंटरमीडिएट कॉलेज, विंढमगंज की कक्षा 12वीं की छात्रा रीता कुमारी पुत्री गुलाब चंद्र को एक दिन के लिए विंढमगंज थाने का कार्यभार सौंपा गया। रीता कुमारी ने थाना प्रभारी का दायित्व संभालते ही फरियादियों की समस्याएं सुनीं और समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने मातहत कर्मचारियों को महिला

मामलों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही छात्रा ने महिला हेल्प डेस्क व कार्यालय का निरीक्षण किया और अभिलेखों को व्यवस्थित रखने पर जोर दिया।इस दौरान रीता कुमारी ने कहा कि थाने का कार्यभार संभालना वास्तव में कठिन और जिम्मेदारी भरा कार्य है। थानाध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यह आयोजन मिशन शक्ति की उस भावना को साकार करता है, जिसके अंतर्गत बालिकाओं को नेतृत्व की प्रेरणा देकर उनके आत्म-विश्वास एवं निर्णय क्षमता को बढ़ावा दिया जाता है। उन्होंने छात्राओं को जागरुक करते हुए कहा कि उनके सबसे नजदीक उनके माता-पिता होते हैं। हर बात अपनी माता, बड़ी बहन तथा विद्यालय में अपनी अध्यापिका से साझा करना चाहिए। किसी भी तरह की असुरक्षा होने पर तत्काल पुलिस हेल्पलाइन नंबर डायल करें। इस उपनिरीक्षक शाहिद खान, मु.अहमद सिद्दकी , महिला कांस्टेबल आराधना यादव , छात्रा रिंकी कुमारी, नूरी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal