संजय द्विवेदी
उरई । डीसीए जालौन की बैठक पुलिस लाइन सभागार में वरिष्ठ आई. ए.एस पूर्व प्रमुख सचिव अध्यक्ष के.रविंद्र नायक की अध्यक्षता में हुई, जिसमें जिला जज अचल सचदेव के हाईकोर्ट के न्यायमूर्ति बनने के बाद प्रथम नगर आगमन पर डीसीए जालौन ने उनको सम्मानित किया , वही डीसीए जालौन के उपाध्यक्ष पूर्व रणजी

खिलाड़ी व एडीजी अखिल कुमार आईपीएस की केंद्र में प्रतिनियुक्ति होने पर एसोसिएशन ने स्मृति चिन्ह और सॉन्ग उड़ाकर सम्मानित किया, डीसीए की कार्यकारणी के चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए के.रविंद्र नायक को अध्यक्ष और आईपीएस अखिल कुमार को उपाध्यक्ष चुना गया, इसके अलावा डीसीए के नए सदस्य के रूप में सूचना प्रसारण मंत्रालय के अमन गुप्ता को सदस्य के रूप में शामिल किया गया, इसके अलावा सभी पदों पर पदाधिकारी यथावत निर्वाचित हुए, इसके उपरांत डीसीए जालौन की वेबसाइड www.dcajalaun.com का और खिलाड़ियों की सुविधा के लिए बॉलिंग उद्घाटन मशीन का भी उद्घाटन किया गया । न्यायमूर्ति ने सभी पदाधिकारी को बधाई और क्रिकेट खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी. बैठक में जिले के लिए एक क्रिकेट स्टेडियम के लिए जमीन की जरूरत पर चर्चा हुई। दौरान डीसीए के संस्थापक उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के डायरेक्टर श्यामबाबू, प्रदीप सियोठिया, उपाध्यक्ष विनोद चतुर्वेदी विधायक कालपी,सुरेश निरंजन भैया जी, सचिव विकास कुमार, संयुक्त सचिव विनय कुमार सिंह, हरेंद्र विक्रम सिंह, डीसीए के वरिष्ठ सदस्य एडवोकेट राजेंद्र लल्ला, उदयवीर सिंह, डॉ राकेश रंजन शर्मा, उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal