क्षेत्राधिकारी दुद्धी ने “मिशन शक्ति” के तहत महिला सुरक्षा एवं सशक्तिकरण को लेकर की समीक्षा बैठक

दुद्धी-सोनभद्र। शनिवार के दिन महिला थाना दुद्धी पर मिशन शक्ति केंद्र, महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी दुद्धी राजेश कुमार राय द्वारा की गई, जिसके दौरान मिशन शक्ति केंद्र

प्रभारी सहित महिला आरक्षीगण एवं अन्य संबद्ध कर्मिय बैठक उपस्थित रहे। इस दौरान सीओ द्वारा मिशन शक्ति अभियान की वर्तमान प्रगति, क्षेत्र में महिला सुरक्षा की स्थिति तथा महिला संबंधित शिकायतों के त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण पर विस्तार से चर्चा की गई। साथ ही उन्हें यह भी निर्देशित किया गया कि प्रत्येक महिला आरक्षी महिला हेल्प डेस्क पर संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। पीड़ित महिलाओं की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर गंभीरता से सुने और त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में मिशन शक्ति के प्रति महिलाओं में जागरूकता फैलाने हेतु नियमित अभियान एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित करे विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर महिला सुरक्षा जागरूकता से जुड़ी योजनाओं की जानकारी दी जाए। उन्होंने ने यह भी कहा गया कि मिशन शक्ति सिर्फ एक योजना नहीं, बल्कि महिलाओं को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाने का संकल्प है। पुलिस विभाग का प्रत्येक सदस्य, विशेषकर महिला पुलिसकर्मी, इस अभियान के केंद्रबिंदु हैं, जिन्हें जन-जन तक इसका संदेश पहुँचाना है। बैठक के अंत में मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी द्वारा अब तक किए गए कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई और आगामी कार्ययोजना पर सुझाव दिए गए।
यह बैठक महिला पुलिसकर्मियों के मनोबल को बढ़ाने के साथ-साथ मिशन शक्ति की दिशा में ठोस पहल करने हेतु एक प्रेरणास्रोत सिद्ध हुई। इस मौके पर उपनिषद मिट्ठू राजभर, कांस्टेबल नीतू सरोज, सविता गुप्ता, शालू सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

Translate »