शाहगंज-सोनभद्र। पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी घोरावल राहुल पांडेय के मार्गदर्शन में शाहगंज प्रभारी निरीक्षक राजेश सरोज तथा चौकी प्रभारी कस्बा शाहगंज अजय श्रीवास्तव द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत आसिफ पुत्र अरशद निवासी अमउड़ थाना शाहगंज को महिलाओं के साथ अश्लीलता करने एवं अभद्र व्यवहार करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के विरुद्ध विधि अनुसार संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। मिशन शक्ति अभियान महिलाओं की सुरक्षा एवं सम्मान को ध्यान में रखते हुए सतत रूप से संचालित किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस ने बताया कि इस प्रकार की कार्यवाहियाँ आगे भी निरंतर जारी रहेंगी।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal