नवरात्रि पर मां कुष्मांडा की पूजा, उमड़ी भारी भीड़

ओमप्रकाश रावत

विंढमगंज (सोनभद्र)। नवरात्रि के चौथे दिन मां कुष्मांडा की पूजा-अर्चना के लिए राम जानकी मंदिर व काली मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। भक्तों ने विधि-विधान से पूजा करने के बाद भजन- कीर्तन और

दिव्य आरती में भाग लिया।राम जानकी मंदिर में वेद मोहनदास ब्रह्मचारी के नेतृत्व में पुजारी हृदयानंद दुबे व नंदलाल तिवारी ने पूजा संपन्न कराई, जबकि काली

मंदिर में पुजारी मनोज तिवारी ने मां की स्तुति की। इस अवसर पर क्षेत्र की सैकड़ों महिला-पुरुष श्रद्धालु मां की भक्ति में लीन दिखे। साथ ही, परंपरागत रामलीला मंचन में भी बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए रामनवमी सेवा समिति विंढमगंज तथा प्रशासन द्वारा सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए।

Translate »