नवरात्रि के प्रथम दिन मां काली जी की हुई प्राण-प्रतिष्ठा

शाहगंज-सोनभद्र। शारदीय नवरात्रि के प्रथम दिन से ही बाजार में मां काली जी की विधिवत विधि-विधान से पूजा अर्चना पुजारी शिव जी मिश्र द्वारा प्राण-प्रतिष्ठा राजपुर रोड पर स्थित मां दुर्गा पूजा पंडाल में कराकर शुरू किया गया। जहां प्रथम दिन से ही मां काली जी का पूजन अर्चन व दर्शन श्रद्धालुओ द्वारा भक्ति भाव से

किया जा रहा है। इस दौरान मां दुर्गा जी के नौ रुपों में मां काली जी के स्वरूप में स्थापित प्रतिमा का विभिन्न गांवों से दूर-दराज से आए श्रृद्धालुओ का पंडाल में दर्शन पूजन कर प्रसाद ग्रहण किया जा रहा है। इस दौरान नवरात्रि में माता के जयकारों से पूरा बाजार गुंजायमान हो उठा है।

Translate »