ओमप्रकाश रावत
विढंमगंज-सोनभद्र। विंढमगंज थाना क्षेत्र के बुटबेढवा ग्राम पंचायत स्थित रामलीला फड़ प्रांगण में रविवार की रात राम-जानकी मंदिर दुर्गा पूजा समिति की ओर से भव्य श्रीराम लीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन एमएलसी प्रतिनिधि धीरज सिंह एवं वेद मोहन दास ब्रह्मचारी ने पूजन और फीता काटकर किया। धार्मिक उत्साह और सांस्कृतिक उल्लास से परिपूर्ण इस आयोजन में नगरवासियों की भारी भीड़ उमड़ी। प्रथम दिन बिहार राज्य से आए रामलीला मंडली के कलाकारों ने नारद मोह लीला का मंचन देर रात लगभग 11 बजे

तक किया। इस अवसर पर एमएलसी प्रतिनिधि धीरज सिंह ने कहा कि विंढमगंज क्षेत्र सौभाग्यशाली है जो भगवान श्रीराम की लीलाओं का मंचन कराकर जीवन में आत्मसात करने का अवसर प्राप्त कर रहा है। भाजपा नेता रामेश्वर राय ने कहा कि यह उनकी जन्मस्थली है और इसी फड़ में रामलीला देखकर उनका बचपन बीता

है। कार्यक्रम के सफल संचालन एवं व्यवस्था बनाए रखने में रामलीला कमेटी के अध्यक्ष संजय कुमार गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजू गुप्ता, उपाध्यक्ष ओम प्रकाश रावत,
डॉ. गौरव सिंह, डॉ. राकेश, दिलीप पांडेय, वीरेंद्र चौधरी, राकेश केशरी, अशोक जायसवाल, ग्राम प्रधान तारा देवी, संजय गुप्ता, सुमित राज, उदय जायसवाल, सुमन गुप्ता, नंदलाल तिवारी, कार्तिक चंद्रवंशी, राजकमल, चंदन मौर्य, रोशन गुप्ता सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal