एसडीएम गंदगी देख भड़के, सफाई मुहिम की हुई शुरुआत

शाहगंज-सोनभद्र। शाहगंज हनुमान मंदिर तिराहे पर उपजिलाधिकारी घोरावल पहुंचकर गंदगी को लेकर सफाई की मुहिम की शुरुआत की। उपजिलाधिकारी घोरावल आशीष तिवारी ने बताया कि ओडहथा व बेलाटाड जो कि ग्राम पंचायत के अंतर्गत आता है। जहां शाहगंज मे दुकानों के सामने एवं रोड के किनारे गंदगी होने के कारण क्षेत्रीय ओडहथा ग्राम प्रधान एवं संबंधित

एडियो पंचायत को निर्देशित किया कि साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करें। गंदगी की शिकायत दुकानदारो एवं जन सामान्य की ओर से आए दिन मिल रही थी। एडीओ पंचायत द्वारा एवं ओडहथा ग्राम प्रधान द्वारा स्वयं उपस्थित होकर कई सफाई कर्मियों को एक साथ लेकर साफ-सफाई का कार्य कराया गया। इस दौरान सफाई के प्रति जनता को एवं दुकानदारों को जागरुक भी किया गया एवं उन्हें कूड़े को एक ही स्थान पर फेंकने एवं सफाई में सहयोग के लिए प्रेरित भी किया गया। कुछ स्थानों पर जल-भराव है उस जल-भराव को समाप्त करने के लिए मनरेगा के तहत कार्य करने हेतु भी निर्देशित किया गया। जबकि वहीं बेलाटांड ग्राम पंचायत में राजपुर रोड पर गंदगी का अंबार लगा हुआ है जिससे

उक्त स्थानीय सड़क पर रहवासियों में आक्रोश व्याप्त है। जबकि शारदीय नवरात्रि में विभिन्न जगहों पर पूजा पंडालों का कार्य भी पूजा पंडालों के समिति द्वारा शुरुआत हो चुकी है। स्थानीय लोगों ने घोरावल एसडीएम का ध्यान आकृष्ट कराते हुए गंदगी से छूटकारा दिलाने की मांग की है।

Translate »