चन्द्रकांत मिश्रा
सोनभद्र। चार्टर्ड एकाउंटेंट एसोसिएशन की बैठक आज रावर्टसगंज के एक होटल सभागार में हुई। यह आयकर विभाग के कल के आउटरीच कार्यक्रम से जुड़ी थी जिसमें अध्याय वीआइए की कटौती और अंतिम कर पर चर्चा हुई। सचिव सीए नितेश केसरी और सदस्य सीए

पंकज पाठक ने अतिरिक्त आयुक्त आतेसम अंसारी से जिले के पेशेवर विकास पर हुई चर्चा की जानकारी दी। सदस्यों ने संकल्प लिया की पुरानी व्यवस्था में रिटर्न तभी दाखिल करेंगे जब कटौती के प्रमाण हो और ग्राहकों को अयोग्य कटौतियों के जोख़िम से अवगत कराएंगे। रिटर्न को कानूनी अनुपालन माना जाएगा ना कि केवल रिफंड का साधन। साथ ही अग्रिम कर भुगतान के लिए ग्राहकों को प्रेरित करेंगे। एसोसिएशन ने राष्ट्र निर्माण में भागीदारी और आयकर अधिनियम के सख्त पालन का संकल्प दोहराया। अध्यक्ष सीए गिरजा प्रसाद ने कार्यक्रम समन्वय के लिए सीए नितेश केसरी, मनीष गोयल सीए पूजा अग्रवाल को धन्यवाद दिया। इस दौरान सीए गिरजा प्रसाद, अखिलेश पांडे, नितेश केसरी, धीरेंद्र अग्रहरि, अजय दुबे, पंकज पाठक, संदीप जायसवाल, अंकित गुप्ता, नारायण जायसवाल, शिवम सिंह, मनीष गोयल, पूजा अग्रवाल मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal