ओमप्रकाश रावत
विंढमगंज -सोनभद्र। कोन थाना क्षेत्र के कचनरवा पंचायत के टोला परसवा (हडवरीया) में युवती ने कुंए में कुद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रियंका कुमारी उम्र लगभग 18 वर्ष पुत्र राजकुमार पड़ोस में विवाह समारोह में गई हुई थी जय माला कार्यक्रम चल रहा था प्रियंका भी स्टेज में चढ़कर फोटो खींचा रही थी तभी पड़ोस के रहने वाला अंगद आ गया और प्रियंका से अभ्रता व्यवहार करने लगा प्रियंका को वहां से जाने के लिए कहां और धमकी देने लगा

प्रियंका को सबके सामने बेइज्जती कर रहा था तो वहां से घर चली आई पिछे से अंगद आ गया और फिर गाली गलौज करने लगा इस से क्षुब्द हो कर प्रियंका पास के कुएं में कूद कर अपनी जान दे दी। परिजन आनन फानन में कुएं से प्रियंका को बाहर निकाल तब तक मृत्यु हो चुकी थी परिजनों में कोहराम मच गया पुरा गांव में मातम छा गया इसकी सूचना कोन थाना को दी गई मौके पर पुलिस पहुंच कर जांच कर शव को अपने कब्जे में ले कर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया और आगे कि कार्यवाही में जुट गई। वही पुलिस ने बताया है कि किन कारणों से प्रियंका कुआं में कुदी है पोस्टमार्टम और जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal