फांसी लगाकर युवक-युवती ने की आत्महत्या

एक साथ फांसी के फंदे पर झुलकर मौत को लगाया गले


जगदीश/ गिरीश तिवारी।

डाला । चोपन थाना क्षेत्र स्थित ओबरा डैम के छोर पर बसे गड़वानी गांव के नीमडांड में एक तेदू पेड़ पर प्रेमी जोड़े का लटका हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एस पी कालू सिंह व सीओ सीटी चारु द्विवेदी ने घटना की जानकारी लिया। घटना की फारेंसिक टीम ने घटना स्थल का बारिकीयों से निरिक्षण करके आवश्यक

कार्यवाही में जूट गई। जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद पनारी ग्राम पंचायत के गड़वानी गांव नीमडांड में तेंदू के पेड़ पर युवक गमछा व युवत दुपट्टा के सहारे लटक आत्महत्या कर लिया।युवक 19 वर्षीय अशोक खरवार पुत्र स्वर्गीय सत्य नारायण खरवार व युवती 18 वर्षी सीता कुमारी पुत्री राम सागर खरवार दोनों निवासी गड़वानी का प्रेम प्रपंच कई दिनो से चल रहा था, अचानक किन परिस्थितियों में इन लोगों ने मौत को गले लगाया लोग लटकते हुए शव को देखकर भौचक रह गए।ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को पेड़ से नीचे उतारकर आवश्यक कार्रवाई में जूट गई। चोपन थाना प्रभारी निरीक्षक विजय कुमार चौरसिया ने बताया कि दोनो पक्षों से आत्महत्या करने की सूचना चोपन थाने को तहरीर देकर बताया है तहरीर के आधार पर दोनो शवों को पेड से उतार कर पंचनामा कराया जा रहा है।

Translate »