सोनभद्र। शिक्षकों के लिए समर्पित टीचर्स सेल्फ केयर टीम की तरफ से इस बार सोनभद्र के करमा ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय अतरौलियाराजा मे कार्यरत रहे दिवंगत शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के परिवार 15 मई से 25 मई 2025 के बीच लगभग 50 लाख रुपए तक का सहयोग किया जाएगा। शिक्षक कल्याण के क्षेत्र में कार्यरत टीचर्स सेल्फ केयर टीम सोनभद्र ने करमा ब्लॉक के दिवंगत शिक्षक धर्मेंद्र चौधरी के आवास पर जाकर स्थलीय

निरीक्षण का कार्य संपन्न किया। निरीक्षण के उपरांत टीम ने परिवार को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है। जिला संयोजक प्रवीण कुमार द्विवेदी ने जानकारी दी कि आगामी 15 मई से प्रारंभ होने वाले सहयोग अभियान के अंतर्गत धर्मेंद्र चौधरी के परिवार को लगभग 50 लाख रुपए की आर्थिक मदद की जाएगी। जिला संयोजक द्विवेदी जी ने बताया कि टीचर्स सेल्फ केयर टीम अब तक 306 दिवंगत परिवार के लोगों को लगभग 128 करोड रुपए की सहायता पहुंचा चुकी है। यह सहायता टीम से जुड़े शिक्षकों द्वारा स्वैच्छिक रूप से मात्र 16-16 रुपए सहयोग करके सीधे नामित परिजनों के खाते में दी जाती है। जनपद टीम से प्रवीण सिंह एवं शैलेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में सक्रिय है और दिवंगत शिक्षक के परिवार को त्वरित आर्थिक लाभ पहुंचाने के लिए पूर्ण रूपेण समर्पित है। जनपद टीम से चंदन शर्मा ने टीम की स्थापना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि इसका शुभारंभ प्रयागराज के समर्पित शिक्षकों विवेकानंद, सुधेश पाण्डेय एवं संजीव रजक के द्वारा किया गया था। कोरोना काल के समय स्थापित टीम अब तक लगातार सतत रूप से दिवंगत शिक्षक के परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कर रही है।स्थलीय निरीक्षण में सम्मिलित प्रतिनिधिगण प्रवीण कुमार द्विवेदी – जिला संयोजक, सोनभद्र के साथ TSCT टीम जनपद सोनभद्र क़ी तरफ से प्रवीण कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार सिंह, चन्दन शर्मा, मनीष शर्मा, पवन सिंह एवं मिर्जापुर से विकास सिंह (सह संयोजक मिर्ज़ापुर ) राजेश सिंह, दीपक कुमार, अर्जुन, चन्द्रभान, वीरेश चौधरी, आकाश सिंह ने भी अपनी उपस्थिति व सहयोग से इस निरीक्षण को सार्थक बनाया। टीचर्स सेल्फ केयर टीम सोनभद्र अपने दिवंगत शिक्षक साथी को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है और उनके परिवार को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है।